छत्तीसगढ़
Video: बिना बारिश पानी से लबालब भरा सड़क….देखिए

शिव शंकर साहनी@अंबिकापुर। शहर के देवीगंज मार्ग स्थित देव होटल के पास नगर निगम अंबिकापुर की पाइप लाइन फटने से सड़क में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है।
आपको बता दें कि अंबिकापुर नगर निगम द्वारा कुछ समय पहले ही पाइप लाइन का काम देव होटल के सामने खोदकर किया गया था लेकिन नगर निगम की लापरवाही से पाइप लाइन फट जाने से सैकड़ों लीटर पानी सड़क पर बह रहा है।
अब देखना होगा कि नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा कब तक इस पाइप लाइन का सुधार कार्य किया जाता है वहीं दूसरी ओर इस पाइप लाइन फट जाने से जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है और शहर के आने जाने वाले राहगीरों को जलभराव की स्थिति से दो-चार होना पड़ रहा है।



