बारिश में बह गई करोड़ों की लागत से बनी सड़क, ग्रामीणों में नाराजगी; देखे वीडियो….

बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के राजपुर विकासखंड के लाऊं से गुंडारीकोना तक बनाई गई दो किलोमीटर लंबी सड़क पहली ही बारिश में बह गई।

करीब एक करोड़ रुपए की लागत से प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बनी यह सड़क मुख्य मार्ग से गांव को जोड़ने के लिए बनाई गई थी। बीते दिनों हुई झमाझम बारिश के कारण सड़क का लगभग 5 से 7 फीट चौड़ा हिस्सा बह गया, क्योंकि सड़क में पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं थी। इससे आसपास के गांवों का संपर्क टूट गया है और लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है।

स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की घटिया गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य के समय भी उन्होंने गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब सड़क के बह जाने से उनकी शंका सही साबित हो गई है। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस मामले की जांच कर दोषी ठेकेदारों और अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो।

देखे वीडियो…

https://khabar36.com/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Video-2025-07-01-at-5.09.43-PM.mp4
https://khabar36.com/wp-content/uploads/2025/07/WhatsApp-Video-2025-07-01-at-5.09.42-PM.mp4
Exit mobile version