दुर्ग

Pendra: अब ये हालात! निजी जमीनों पर कब्जा कर रोड और नाली निर्माण, ठेकेदारों के आगे उच्चाधिकारी भी नतमस्तक

बिपत सारथी@पेंड्रा। पेंड्रा बसंतपुर रोड़ में हाईकोर्ट के स्टे के बावजूद पीडब्ल्यूडी विभाग और ठेकेदार कंपनी अनिल बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मनमाने ढंग से रोड निर्माण कर हाईकोर्ट के स्टे आदेश की अवमानना का मामला सामने आया है।

दरअसल पेंड्रा में बिलासपुर को जोड़ने वाली पेंड्रा बसंतपुर 8 किलोमीटर सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा ठेकेदार को दिया गया था, लेकिन यह सड़क शुरुआत से ही विवादों में घिरी हुई है। मनमाने तरीके से काम करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ मिलीभगत कर गुणवत्ताहीन कार्य तो कर ही रहे हैं। साथ ही रोड के किनारे रहने वाले लोगों की निजी जमीनों पर कब्जा कर रोड और नाली निर्माण कर दिया।

रहवासियों ने जब इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की लेकिन जिले के उच्चाधिकारी ठेकेदारों के आगे नतमस्तक हैं। आखिर रहवासियों को कोर्ट की शरण में जाना पड़ा जिसके बाद छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट ने सुनवाई करते हुए खसरा नंबर 54 और 48 में निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया गया।

हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना

उसके बाद भी ठेकेदार अनिल बिल्डकॉन के कर्मचारियों द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ मिलीभगत कर कार्य कर रहे हैं। वही जब इसकी जानकारी लोगों ने जिले के उच्चाधिकारी को व्हाट्सएप के माध्यम से दी तो उनकी तरफ से भी किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं देना अधिकारियों को भी सवालों के घेरे में खड़ा करता है। जबकि इस आदेश का पालन करने की जिम्मेदारी राजस्व विभाग के साथ ही लोक निर्माण विभाग और ठेका कंपनी को भी दी गयी थी बावजूद इसके सबकी सांठगांठ से हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना की जा रही है.

Related Articles

Back to top button