ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

सड़क हादसा: मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल की मौत

तेज रफ्तार बुलेट डिवाइडर से टकराई

रायपुर। नया रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप की मौत हो गई।

यह हादसा सत्य साई अस्पताल के पास उस समय हुआ जब निखिल अपनी बुलेट बाइक से कहीं जा रहे थे। अचानक उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। निखिल कश्यप मात्र 19 वर्ष के थे और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के बेटे थे। मंत्री केदार कश्यप उनके चाचा हैं। हादसे के दौरान उनके साथ एक अन्य युवक भी था, जो गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका इलाज जारी है।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने दुर्घटना का केस दर्ज कर लिया है। निखिल के साथ मौजूद युवक का बयान लिया गया है। युवक को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Back to top button