
नितिन@रायगढ़। जिले के घड़घोड़ा चारभाँटा मोड़ के पास यात्रियों से भरी सिटी बस पलट गई। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हुए है। जिनमें से 7 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जबकि 4 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक हादसा सुबह 7 बजे के करीब का है। लैलूंगा से रायगढ़ जा रही सिटी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। एसडीओपी दीपक मिश्रा के निर्देश पर घरघोडा पुलिस मौके पर पहुँच कर घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुँचाया गया है। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। घायलों के उचित उपचार के तहसीलदार , नायब तहसीलदार हॉस्पिटल में मौजूद है। नगर पंचायत अध्यक्ष सिल्लू चौधरी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शिशु सिन्हा सहित स्थानीय नागरिक सहायता के लिए मौके पर मौजूद है। एसडीओपी दीपक मिश्रा मौके के लिए रवाना हो चुके हैं।