Uncategorized

RLD चीफ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह चौधरी का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

नई दिल्ली। RLD चीफ और पूर्व केंद्रीय मंत्री अजित सिंह चौधरी का 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वे कोरोना संक्रमित थे. 20 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. मगर अचानक से उनके फेफेड़ों में संक्रमण से तेजी से बढ़ने लगा.

जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उन्होंने अंतिम सांस ली. (RLD) उनके निधन के बाद बागपत समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शोक की लहर है. चौधरी अजित सिंह की गिनती जाट बिरादरी के बड़े किसान नेताओं में होती थी.

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे चौधरी अजित सिंह बागपत से 7 बार सांसद और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री रह चुके हैं. 86 साल की उम्र में उनका निधन हुआ है. चौधरी साहब नहीं रहे!

Related Articles

Back to top button