छत्तीसगढ़कांकेर (उत्तर बस्तर)
माओवादियों के आर के डिवीजन ने फेंके पर्चे, तीन लोगों के नाम का किया जिक्र, जनता का पैसा न लौटने पर जनअदालत में मौत की सजा देने की दी चेतावनी

देबाशीष बिस्वास@पखांजूर. माओवादियों के आर के डिवीजन ने पर्चे फेंके हैं. ग्रामपंचायत देवपुर से खैरकट्टा पहुंच सड़क पर पर्चे फेंके गए हैं। पर्चे में तीन लोगों के नाम का जिक्र किया गया है। कुटु दास,चिंटू बंगाली,विपल्व बंगाली के नाम पर जनता का पैसा लूटने का जिक्र नक्सलियों ने पर्चे में किया है। जनता का पैसा न लौटने पर जनअदालत में मौत की सजा देने की चेतावनी नक्सलियों ने दी है। यह मामला पखांजुर थाना के देवपुर पंचायत क्षेत्र का है।