देश - विदेश

राजद प्रमुख लालू यादव को ‘ज़मीन के बदले नौकरी’ मामले में मिली ज़मानत

नई दिल्ली। दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और आरजेडी सांसद मीसा भारती को ज़मानत दे दी है.

ये मामला कथित ‘ज़मीन के बदले नौकरी’ घोटाला से जुड़ा हुआ है. ये सभी बुधवार सुबह अदालत में पेश हुए थे.

ये कथित घोटाला उस समय का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे. ऐसा दावा है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान रेल मंत्रालय में लोगों को नौकरी देने के बदले उनसे ज़मीन ली गई थी.

आरोप है कि 2008-09 में मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर रेलवे जोन में लोगों को ज़मीन के बदले नौकरियां दी गईं.

Related Articles

Back to top button