क्राईम

Riya Durg Case: शोविक का दोस्त सूर्यदीप NCB की हिरासत में..सुबह से चलाया गया था सर्च ऑपरेशन

मुंबई। (Riya Durg Case) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग पैडलर सूर्यदीप मल्हौत्रा को लेकर एनसीबी की टीम उसके घर से निकल चुकी है. अपार्टमेंट के बाहर मुंबई पुलिस की 2 पीसीआर वैन भी तैनात है.

बताया जा रहा है कि सुबह 6 बजे मुंबई एनसीबी की टीम सूर्यदीप मल्होत्रा के वर्ली इलाके के गोदावरी अपार्टमेंट पहुंची. मुंबई एनसीबी की टीम घर में घुसी और सर्च ऑपरेशन चलाया।

शोविक का स्कूल फ्रेंड है सूर्यदीप

(Riya Durg Case) जानकारी के मुताबिक सुर्यदीप शोविक का स्कूल फ्रेंड है. 10 अक्टूबर 2019 के चैट में शोविक ने ड्रग्स के लिए अपने एक दोस्त को सूर्यदीप का नाम बताया था. सूर्यदिप रेग्युराली केपरी हाइट और बाद में मोंट ब्लेंक बिल्डिंग में जाया करता था और शॉविक को हाई एंड ड्रग पार्टी में भी सूर्यदीप कई बार ले गया है.  सूर्यदीप के संपर्क में बांद्रा से वर्सोवा तक के कई यंग ड्रग पेडलर्स संपर्क में थे.

UttarPradesh: अब बिना वारंट यूपी में होगी गिरफ्तारी…क्योंकि योगी सरकार ने बना दी ये नई टीम, पढ़िए

7 ड्रग्स पैडलरों को आज ACMM कोर्ट में किया जाएगा पेश

(Riya Durg Case) वहीं, रिया चक्रवर्ती और बॉलीवुड ड्रग्स कनेक्शन में पकड़े 7 ड्रग्स पैडलरों को आज ACMM कोर्ट में पेश किया जाएगा. सभी आरोपियों को मेडिकल टेस्ट के लिए ले जाया जा रहा है. सात में से एक आरोपी गोवा से गिरफ्तार हुआ था. जिन लोगों की पेशी है उनके नाम हैं- करमजीत सिंह आनंद उर्फ केजे, ड्वैन फर्नांडीस, संकेत  पटेल, अंकुश अरजेंका, संदीप गुप्ता, आफताब फतेह अंसारी और क्रिस कोस्टा.

Related Articles

Back to top button