
अनिल गुप्ता@दुर्ग. मोंगरा बैराज से शिवनाथ नदी में अब तक 70 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है। जिसके कारण नदी तट के कई गांव डुबान में आ चुके हैं। तो वही शिवनाथ का जलस्तर अब शहर के भीतर भी प्रवेश करने लगा है। जिसके कारण गंजपारा चौक से राजनांदगांव जाने वाला मार्ग को बंद कर दिया गया है। तो वही यातायात विभाग ने सुरक्षा की दृष्टि से बेरिकेड्स लगाकर जवानों को तैनात कर दिया है।
शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट के केचमेंट एरिया का पानी अब शहर के भीतर प्रवेश कर चुका है। दुर्ग शहर को राजनांदगांव से जोड़ने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है। लंबे समय बाद शहर में ऐसे हालात देखने को मिल रहे हैं। जिसके कारण दुर्ग शहर के लोगों को अब चिंता सताने लगी है।
एक दशक पहले इसी तरह से स्थिति बनी थी। जब अतिवृष्टि के कारण बाढ़ का पानी मिलपारा के भीतर तक घुस आया था। और उसी तरह के हालात अब फिर से दिखाई देने लगे हैं। गंजपारा चौक से पुलगांव चौक मार्ग को पहले ही बंद कर दिया गया है।वही जेल चौक से मिनीमाता चौक मार्ग पर भी जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है।जिसके कारण यातायात और पुलिस के जवान द्वारा लोगों को लगातार समझाई दी जा रही है। इस मार्ग के बजाए बाईपास का उपयोग करे। मोंगरा सुखानाला और घुमरिया से अब तक 70 हजार क्यूसेक पानी शिवनाथ में छोड़ा जा चुका है। जिसकी वजह से नदी का पानी तेजी से अब शहर की ओर पहुंचने लगा है।