ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

माओवाद प्रभावित क्षेत्र से उठकर आत्मनिर्भरता की मिसाल बनीं सरोज पोडियाम, पीएम स्वनिधि योजना बनी आर्थिक सशक्तिकरण का आधार

रायपुर। सुकमा जिले की निवासी सरोज पोडियाम माओवाद प्रभावित क्षेत्र से ताल्लुक रखती हैं। वर्ष 2009 में माओवादियों द्वारा उनके ससुर की हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद परिवार आर्थिक और मानसिक संकट में घिर गया। ऐसे कठिन समय में शासन ने संवेदनशीलता दिखाते हुए नवा बिहान योजना के अंतर्गत उन्हें आवास प्रदान किया, साथ ही उनके पति राकेश पोडियाम को नगर सैनिक (सिपाही) के पद पर नियुक्त कर परिवार को सुरक्षा और स्थायी आय का आधार दिया।

सरोज पोडियम पहले से ही घर पर सिलाई कार्य करती थीं, परंतु पूंजी की कमी कारण वे अपने कार्य को विस्तार नहीं दे पा रही थीं। इसी दौरान उन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM SVANidhi) की जानकारी मिली। योजना के तहत स्व-रोजगार को बढ़ावा देने के अवसर को उन्होंने तुरंत अपनाया और आवेदन किया।

24 नवंबर को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सुकमा द्वारा उन्हें 15,000 रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया। यह चेक मुख्य नगर पालिका अधिकारी पी.आर. कोर्राम एवं नगर पालिका परिषद सुकमा के अध्यक्ष हूँगा राम मरकाम द्वारा प्रदान किया गया।

ऋण स्वीकृति के बाद श्रीमती सरोज पोडियाम ने अपने सिलाई व्यवसाय को नई दिशा दी। उन्होंने सिलाई मशीन और आवश्यक सामग्री खरीदकर कार्य को व्यवस्थित रूप दिया। आज वे आत्मविश्वास के साथ अपनी आय बढ़ा रही हैं और परिवार को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रही हैं।

सरोज पोडियम बताती हैं कि शासन की योजनाओं का सहयोग और उनकी दृढ़ इच्छाशक्ति ने ही उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाया है। उनकी सफलता यह सिद्ध करती है कि सही मार्गदर्शन, अवसर और परिश्रम के दम पर कोई भी व्यक्ति विपरीत परिस्थितियों से निकलकर आत्मनिर्भर बन सकता है।

Related Articles

Back to top button