देश - विदेश
मुंबई के गोदाम में लगी आग, 6 कारों, 7 बाइक जलकर खाक, पटाखों की वजह से आग लगने की आशंका

मुंबई. राजधानी के गिरगांव में बुधवार 26 अक्टूबर को एक गोदाम में भीषण आग लगने से छह कारों और सात बाइक सहित कम से कम 14 वाहन जलकर खाक हो गए।
वाहन गोदाम के बाहर खड़े थे। इससे पहले कि लोग आग बुझा पाते वाहनों में आग लग गई। वाहनों में छह कार, सात बाइक और स्कूटर और एक ऑटोरिक्शा शामिल थे।
स्थानीय लोगों के मुताबिक मौके पर रास्ता संकरा होने के कारण दमकल की गाड़ियां देरी से पहुंचीं. हालांकि दमकल के पांच टैंकरों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। आग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
गोदाम कई साल से बंद पड़ा था और आग कैसे लगी इसकी जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि आग लगने का कारण पटाखे भी हो सकते हैं।