जमीन के एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत लेने वाला आरआई निलंबित, एसीबी ने रंगे हाथ किया था गिरफ्तार

बिलासपुर। जमीन के सीमांकन मामले में शिक्षक से एक लाख रुपए की रिश्वत लेने वाले राजस्व निरीक्षक निलंबित कर भूअर्जन शाखा में अटैच कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बीते शुक्रवा को शिक्षक प्रवीण कुमार ने अतिरिक्त तहसीलदार कार्यालय में अपनी जमीन सीमांकन के लिए आवेदन लगाया था। इसके एवज में आरआई ने ढाई लाख रुपए रिश्वत की मांग की थी और पैसा लेकर शुक्रवार को बुलाया था। जिसकी शिकायत शिक्षक ने एसीबी से की थी।

आरआई के द्धारा बताए गए तिथि पर जब शिक्षक पैसा लेकर तहसील कार्यालय पहुंचकर उसके केबिन में दाखिल हुआ। इसी दौरान एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम ने आरआई को रंगे हाथ पकड़ लिया। जहां से उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। जेल में बंद रहने के 24 घंटे बाद आरआई को निलंबित कर भूअक्जन शाखा में अटैच किया है। वहीं रिश्वत की रकम एसीबी ने उसके पास से तुरंत बरामद कर ली थी।

Exit mobile version