Ramgopal Verma का सिर काटकर लाने वाले को 1 करोड़ का इनाम’, डायरेक्टर ने दर्ज करवाई शिकायत

मुंबई। डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा (Director Ram Gopal Varma) ने सामाजिक कार्यकर्ता कोलिकापुडी श्रीनिवास (Social worker Kolikapudi Srinivas) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। दरअसल कोलिकापुडी श्रीनिवास ने रामगोपाल वर्मा के सिर पर एक करोड़ रुपये का ऐलान किया है। बता दें कि अपनी फिल्म ‘व्यूहम’ के कारण विवादों का सामना कर रहे हैं।
हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान ऐलान किया था कि रामगोपाल वर्मा का सिर काटकर लाने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस संबंध में रामगोपाल वर्मा ने मंगलवार, 26 दिसंबर को ऑनलाइन शिकायत की थी। इसके बाद वह 27 दिसंबर को विजयवाड़ा में पुलिस महानिदेशक के दफ्तर पहुंचे और कोलिकापुडी श्रीनिवास के खिलाफ लिखित में शिकायत की। पूरा मामला क्या है, आइए जानते हैं।
मालूम हो कि कोलिकापुडी श्रीनिवास ने राम गोपाल वर्मी की फिल्म Vyooham से आहत होकर उनके सिर पर एक करोड़ का इनाम रखा। TV5 को दिए इंटरव्यू में कोलिकापुडी श्रीनिवास ने यह ऐलान किया था। लेकिन जब एंकर ने उनसे अपने शब्द वापस लेने को कहा, तो कार्यकर्ता ने इनकार कर दिया और कहा कि उनके लिए समाज से बड़ा कोई नहीं है।