ChhattisgarhStateNewsछत्तीसगढ़

बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी सुधार, 130 संस्थानों को मिला गुणवत्ता प्रमाणन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में स्वास्थ्य सेवाओं में ऐतिहासिक सुधार देखने को मिल रहा है। 1 जनवरी 2024 से 16 जून 2025 के बीच संभाग की 130 स्वास्थ्य संस्थाओं को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) के तहत प्रमाणन प्राप्त हुआ है।

इनमें 1 जिला अस्पताल, 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 113 उप-स्वास्थ्य केंद्र शामिल हैं। कांकेर, बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जैसे नक्सल प्रभावित जिलों के 14 संस्थानों को भी गुणवत्ता प्रमाणपत्र मिला है, जो कठिन हालात में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

‘नियद नेल्लानार योजना’ के अंतर्गत बस्तर में आयुष्मान भारत योजना को भी गति मिली है। पिछले एक वर्ष में 36,231 नए आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं और अब तक 52.6 प्रतिशत कवरेज हासिल हुआ है। इससे 6,816 लोगों को 8.22 करोड़ रुपये की चिकित्सा सहायता मिली है।

सरकार ने पिछले डेढ़ साल में बस्तर में 33 मेडिकल स्पेशलिस्ट, 117 मेडिकल ऑफिसर, 1 डेंटल सर्जन और 382 अन्य स्टाफ की नियुक्ति की है। 291 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इससे सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच दोनों में सुधार हुआ है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के नेतृत्व में चल रही स्वास्थ्य योजनाएं बस्तर जैसे दुर्गम क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। 5 से 7 अगस्त तक मंत्री स्वयं बस्तर का दौरा कर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करेंगे। यह परिवर्तन बस्तर को पिछड़ेपन से उभारकर विकास की नई दिशा में ले जा रहा है।

Related Articles

Back to top button