छत्तीसगढ़क्राईमजांजगीर-चांपा

महादेव सट्टा एप में खुलासा, अब लोगों के खातों का हो रहा उपयोग, सात आरोपी गिरफ्तार

गोपाल शर्मा@जांजगीर। जिले में सटोरियों का मकड़जाल फैलता ही जा रहा है। सटोरी अब लोगों को झांसे में लेकर उनके बैंक खातों का उपयोग महादेव सट्टा एप के लिए कर रहे हैं। जांजगीर पुलिस ने ऐसे ही सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है,जो बैंक खाता खुलवाने के नाम पर लोगों से आधार कार्ड और पांच हजार रुपए लेते थे फिर एक माह के भीतर 25 हजार रुपए देने का वादा करते थे।

जानकारी के मुताबिक सटोरियों का कारोबार धड़ल्ले से बढ़ता जा रहा है। ठग अब भोले-भाले लोगों को झांसे में लेकर उनके दस्तावेजों का गलत उपयोग कर बैंक खाता खोल रहे हैं और उसका उपयोग महादेव सट्टा एप के लिए कर रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में जांजगीर जिले की पुलिस ने सात युवकों को गिरफ्तार किया है,जो लोगों को पांच हजार रुपए के बदले एक माह के भीतर 25 हजार रुपये दिलाने का झांसा देकर आधार कार्ड और रुपए लेते थे। फिर उस आधार कार्ड के जरिए बैंक खाता खोलकर सटोरियों से संपर्क कर उसका उपयोग सट्टे की रकम के लेन देने के लिए करते थे। 

एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर पुलिस ने शिवरीनारायण में कार्रवाई की और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उसने अपने अन्य साथियों के नाम बताया जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने बड़ी संख्या में बैंक खातों की जप्ती बनाई है। मोबाइल भी जब्त किया गया है। सभी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button