रिटायर्ड अधिकारी से 54 लाख रुपए की ठगी, ठग ने ऐसे लगाया चूना

बिलासपुर। जिले में रिटायर्ड अधिकारी से 54 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है….ईडी और मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया है…ठगी का शिकार हुए रिटायर्ड अधिकारी ने पुलिस से मामले की शिकायत की है…मामले में एफआईआर दर्ज कर साइबर सेल की टीम जांच में जुट गई है…जानकारी के मुताबिक बिलासपुर के अज्ञेय निवासी जय सिंह चंदेल केंद्र सरकार में अधिकारी हैं, जो कि अब रिटायर्ड हो चुके हैं.24 जून को उनके मोबाइल पुर अज्ञात नंबर से कॉल आया कि..ठग ने उन पर पोर्न वीडियो का आरोप लगाते हुए एफआईआर की कॉपी भेज…उन्होंने मामले में शामिल होने की बात नहीं की…जिस पर मुंबई पुलिस के द्वारा जांच करने का झांसा दिया गया…एक बार फिर शाम को अनजान मोबाइल नंबर से फोन आया…इसके बाद अलग-अलग तरीकों से उनसे 54 लाख से अधिक रुपए की ठगी की गई…जब उन्हें ऑनलाइन ठगी का एहसास हुआ तो मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों से की… फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है…