Chhattisgarh
NPCC के रिटायर्ड अधिकारी हुए ठगी के शिकार, अलग-अलग महिलाओं की दिखाते थे फोटो, 9 लाख रुपये का लगाया चूना

बिलासपुर। (NPCC) आजकल ठगी के आरोपी नए-नए तरीकों से लोगों को चूना लगाने में जुटे हैं। हर रोज थानों में ठगी की वारदात सामने आ रही है। अब एनपीसीसी के रिटायर्ड अधिकारी से 9 लाख की ठगी की वारदात की गई है। यह मामला सरकंडा थाने इलाके का है। NPCC के रिटायर्ड अधिकारी दूसरी शादी के चक्कर में ठगी के शिकार हुए हैं।
(NPCC) जानकारी के मुताबिक अलग-अलग महिलाओं की फोटो दिखाकर आरोपी रिटायर्ड अधिकारी से पैसे ऐंठते रहे, पुलिस ने धोखाधड़ी के तहत जांच शुरू की है।