नई दिल्ली। (Retail Inflation Rises) एक दिन के भीतर आम आदमी को डबल झटका लगा है,. खुदरा महंगाई दर में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई है. खुदरा महंगाई दर(Retail Inflation Rises) मई में बढ़कर 6.3 फीसदी हो गया है. जो कि अप्रैल में 4.23 फीसदी थी. एक महीने के भीतर खुदरा महंगाई दर में 2.07 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. रिटेल महंगाई मई में 6 महीने के उच्चतम स्तर पर हैं.
पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के साथ खाद्य सामाग्री महंगी हो रही है. खाद्य तेल, दाल और सब्जियों के भाव आसमान पर पहुंच गए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित रिटेल महंगाई दर मई में रिटेल महंगाई 6.3 फीसदी रही.
थोक महंगाई रिकॉर्ड ऊंचाई पर
(Retail Inflation Rises) महीने में थोक मूल्य आधारित महंगाई (WPI) 12.94 फीसदी की अब तक की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है. इसके पहले अप्रैल महीने में थोक महंगाई 10.49 फीसदी पर थी. लगातार दो महीने थोक महंगाई ने दो अंकों का दायरा पार किया है.
रिजर्व बैंक के दायरे से बाहर निकला महंगाई का दायरा
गौरतलब है कि मई में महंगाई दर का आंकड़ा रिजर्व बैंक के दायरे से भी बाहर निकल गया है. आरबीआई ने दायरा 2-6 फीसद तय किया था. इससे पहले लगातार 5 महीने तक खुदरा महंगाई दर 6 फीसदी से नीचे रही थी.