CG में डिप्टी CM, विजय शर्मा और अरुण साव को जिम्मेदारी, रमन सिंह बने स्पीकर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम भी बनाए जाएंगे। डिप्टी सीएम के रूप में विजय शर्मा और अरुण साव उप-मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे। इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह को स्पीकर बनाया गया है।

अरुण साव वर्तमान में छत्तीसढ़ के प्रदेश अध्यक्ष हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद के लिए विष्णुदेव साय के नाम का ऐलान पहले ही हो चुका है। अब उनके साथ दो डिप्टी सीएम के नाम भी सामने आ गए हैं।

विजय शर्मा छत्तीसढ़ की कवर्धा सीट से विधायक हैं। अरुण साव छत्तीसगढ़ की लोरमी सीट से चुनकर आए हैं। इन दोनों लोगों को छ्त्तीसगढ़ का डिप्टी सीएम बनाया गया है। राजनांदगांव से चुनकर आए छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रमन सिंह को छ्त्तीसगढ़ विधानसभा का स्पीकर बनाया गया है।

Exit mobile version