छत्तीसगढ़नारायणपुर

लकड़बग्घा की चहलकदमी..दहशत में रहवासी…डर के मारे घर में दुबके लोग

नारायणपुर. जिले के बखरूपारा और आसपास के क्षेत्रों में लकड़बग्घा की चहलकदमी की खबर सामने आई है…इस सूचना के बाद से लोग काफी डरे सहमे हुए हैं…और वहां के स्थानीय निवासियों की चिंता बढ़ गई है…हालात ऐसे हो गए है कि…लोग डर की वजह से घर के अंदर हो गए हैं..

जानकारी के मुताबिक सुबह के समय वन विभाग को सूचना मिली कि फॉरेस्ट विभाग के काष्ठागार डिपो में लकड़बग्घा घूम रहा है…सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल हो गया..इधर वन विभाग की उदासीनता से क्षेत्र के लोगों की चिंता बढ़ गई है…इधर नारायणपुर वन परिक्षेत्र अधिकारी के मुताबिक वन अमले की टीम को लकड़बग्घा पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया है…

Related Articles

Back to top button