राजनीति
Congress संचार विभाग में फेरबदल, आरपी सिंह NSUI और सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त

रायपुर। (Congress) एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया (Chhattisgarh in-charge PL Punia) और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) की सहमति से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य आरपी सिंह (RP Singh, member of Congress Communications Department) को युवा कांग्रेस (Congress) और एन एसयूआई का मीडिया और सोशल मीडिया का प्रभारी बनाया गया हैं।
Raipur: शादी का झांसा देकर इवेंट कंपनी के मालिक ने किया दुष्कर्म, FIR दर्ज होने के बाद से फरार
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य सुशील आनंद शुक्ला को मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग में 5 विधायको को प्रवक्ता नियुक्त किया गया.
1. देवेंद्र यादव – विधायक भिलाई
2. कुँवर सिंह निषाद – विधायक गुंडरदेही
3. शकुंतला साहू – विधायक कसडोल
4. विनोद चन्द्राकर – विधायक महासमुंद
5. राम कुमार यादव – चंद्रपुर