छत्तीसगढ़दुर्ग

रफ्तार ने ली छीन ली जिंदगी, दो दोस्तों की मौत, ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, सिर फटा

दुर्ग. अरसनारा पेट्रोल पंप के पास हुए हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई. हादसा बाइक के ट्रक में टकराने की वजह से हुआ. बताया जा रहा है कि देवादा की तरफ जा रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक सवार दोनों युवकों का सिर फट गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पाटन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक मरने वाले दोनों युवकों की पहचान देवादा निवासी पृथ्वीराज चंदेल (27) और अजय वर्मा (20) के रुप में हुई। शनिवार शाम दोनों दोस्त पाटन गए हुए थे। पाटन से दोनों लोग रात 9.30 बजे अपनी बाइक से घर देवादा लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ.

दुर्घटना के कुछ ही देर में मृतकों के परिजन वहां पहुंच गए। दुर्घटना स्थल पर अपनों की लाश पड़ी देख वहां चीख-पुकार शुरू हो गई। बड़ी मुश्किल से पाटन पुलिस ने लोगों को समझाया और पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मॉर्चुरी में रखवा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button