छत्तीसगढ़

Republic Day: 26 जनवरी में आयोजित नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइन, जानिए

रायपुर। (Republic Day) प्रदेश में 26 जनवरी यानी की गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे। ना ही स्कूली बच्चों को बुलाया जाएगा। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है। (Republic Day) राज्य सरकार ने 26 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर राज्य, जिला व जनपद स्तर पर कार्यक्रम के लिए अलग-अलग गाइडलाइन जारी किए हैं।

Chhattisgarh: स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजकों की प्रान्तीय बैठक संपन्न, विभिन्न सत्रों में अलग अलग विषयों पर चर्चा हुई

(Republic Day) जारी आदेश के मुताबिक कोरोना निर्देशों का पालन कर कार्यक्रम का आयोजन होगा। हर साल की तहर इस बार स्कूल छात्र-छात्राओं का को सांस्कृतिक ई कार्यक्रम नहीं होगा।

कुछ लोगों को ही अतिथि के तौर पर बुलाया जाएगा। कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। राज्य स्तर पर राज्यपाल 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे, लिहाजा जिला व शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम 8 बजे के पहले खत्म कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button