रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज शाम रायपुर स्थित उनके निवास कार्यालय में यादव समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। यह प्रतिनिधिमंडल विधायक गजेंद्र यादव के नेतृत्व में मिला।
मुलाकात के दौरान यादव समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने समाज की एकता, सहयोग और विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार यादव समाज के उत्थान में हरसंभव सहयोग करेगी।
प्रतिनिधिमंडल में राजनांदगांव के महापौर मधुसूदन यादव, माधव लाल यादव, बोधन यादव, गुलेंद्र यादव, देवेंद्र यादव, परमानंद यादव, जगमोहन लाल यादव और खेमराज यादव सहित कई पदाधिकारी शामिल थे।