Corona News: फिर फन फैला रहा कोरोना, 9 मिलिट्री ऑफिसर्स की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 3 अन्य़ भी मिले संक्रमित
इंदौर। (Corona News) आइआइएम में ट्रेनिंग कर रहे 9 मिलिट्री ऑफिसर्स कोरोना संक्रमित मिले हैं. एक केस भोपाल से आए हुए व्यक्ति के रूप में ट्रेस किया गया है, तो वहीं 3 स्थानीय लोग हैं.
सीएमएचओ बीएस सैत्या ने बताया कि हम लोगों से अपील करते हैं कि वैक्सीन के दोनों डोज जरूर लगवाएं और कोविड गाइडलाइंस का पालन करें.
दरअसल, (Corona News) 23 नवंबर को 7139 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिनमें 7125 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई और एक खारिज हो गया. इससे दो महीने पहले महू कैंट एरिया में 30 कोरोना संक्रमित मिले थे. कोरोना संक्रमित सभी सैनिक थे और वे बाहर से ट्रेनिंग करके आए थे.
Sarguja: पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, मृतिका का प्रेमी ही निकला कातिल, आरोपी गिरफ्तार
हैरानी की बात यह है कि (Corona News) कोरोना से संक्रमित मरीज चार महीने पहले शिमला होकर आए हैं, इसीलिए इसे ट्रैवल हिस्ट्री नहीं माना जा रहा है. टीम इनकी कॉन्टैक्ट हिस्ट्री का पता लगा रही है. नए संक्रमितों में बाकी के तीन लोग राजेंद्र नगर, राऊ (इंदौर) और एक भोपाल का रहने वाला है.