छत्तीसगढ़जिले

बिना किसी आदेश के स्कूल में चल रहा मरम्मत का कार्य, आखिर बिजली विभाग ने क्यों जब्त की वेल्डिंग मशीन, पढ़िए पूरी खबर


बिपत सारथी@पेंड्रा..गौरेला में कलेक्ट्रेट की ठीक सामने ही सेमरा ग्राम पंचायत के जानकारी के बिना मरम्मत का कार्य कराया जा रहा था. इतना ही नहीं गांव की सरपंच और जनप्रतिनिधियों तक को इस बात की जानकारी नहीं थी कि कौन सा विभाग कार्य करवा रहा है। और तो और स्कूल रिपेयरिंग का यह कार्य चोरी की बिजली से हो रहा था. जिस पर बिजली विभाग ने वेल्डिंग मशीन जप्त किया है।

बिना किसी आदेश के हो रहा मरम्मत कार्य

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में निर्माणकार्य के नाम पर भ्रष्टाचार को अंजाम देना का सिलसिला लगातार जारी है ताजा मामला सामने फिर आया है। ग्राम पंचायत सेमरा का जहां पर बिना किसी आदेश के ही एक स्कूल में मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है.

कितनी लागत और कौन सा विभाग करा रहा है ये किसी को पता नहीं

हालांकि ये काम कितनी लागत और कौन सा विभाग करा रहा है ये किसी को पता नहीं है। यहां तक कि ग्राम पंचायत को भी कोई भी मरम्मत की जानकारी नहीं मरम्मतहै और तो और निर्माणकार्य में चोरी की बिजली से काम कराया जा रहा है,

बौखला गए जवाबदार अधिकारी

जानकारी मिली कि परियोजना प्रशासक कार्यालय से काम कराया जा रहा है. जानकारी लेने पर जवाबदार अधिकारी ए के मिश्रा भी बौखलाहट में खुद को सारे निर्माणकार्य का ठेका नहीं लिए जाने की बात करते हुए कलेक्टर से पूछने की बात करते हैं , सरपंच के लिखे गए पत्र के संबंध में उन्होंने कहा मैं ए ग्रेड अधिकारी हूं सरपंचों के पत्र का जवाब देना मेरे लिए आवश्यक नहीं है, यह कहकर मामले से खुद को अलग बतला रहे है……

Related Articles

Back to top button