बीजापुर

Big Breaking: भोपालपटनम के करीब टाइगर की मौजूदगी, युवक को दौड़ाया, भागकर बचाई जान, निदेशक ने दी जानकारी

दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। तेंदुए के बाद अब भोपालपटनम के करीब टाइगर की मौजूदगी दर्ज की गई है। भोपालपटनम बंडलावागु में हिरणों के झुंड को बाघ के शावक भगाते दिखे। पास में ही मोटरसाइकल से गुजर रहे युवक को भी शावकों ने दौड़ाया। युवक ने भागकर जान बचाई। इन्द्रावती टाइगर रिज़र्व परिक्षेत्र मद्देड बफर का मामला है। निदेशक डीके मेहर ने जानकारी दी ।

Related Articles

Back to top button