सुदूर वनांचलों को मिली कनेक्टिविटी की नई ताकत

रायपुर। राज्य के दूरस्थ और सीमांत जनजातीय अंचलों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री बस सेवा एक सशक्त माध्यम बनकर उभर रही है।
नारायणपुर जिले के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कुरूसनार से ग्रामीणों के साथ बस में सफर कर इस योजना का प्रत्यक्ष अनुभव लिया। मुख्यमंत्री ने करीब 4 किलोमीटर तक बस यात्रा करते हुए यात्रियों से बातचीत की और बस सेवा से हुए लाभों की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री का आम यात्रियों के साथ बस में सफर करना इस योजना की विश्वसनीयता और जनोन्मुखी सोच को दर्शाता है। ग्रामीणों ने बताया कि लंबे समय बाद उन्हें नियमित परिवहन सुविधा मिली है, जिससे अब अस्पताल, बाजार, स्कूल और प्रशासनिक दफ्तरों तक पहुंच आसान हुई है। मुख्यमंत्री का यह सफर नारायणपुर जिले में विकास, विश्वास और सुशासन के संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
वर्तमान में नारायणपुर जिले में मुख्यमंत्री बस सेवा के तहत चार बसें संचालित की जा रही हैं, जिनमें से तीन बसें नियद नेल्लानार मार्गों पर नियमित सेवा दे रही हैं। ये बसें उन इलाकों तक पहुंच रही हैं, जहां माओवादी उग्रवाद के कारण पिछले एक दशक से सार्वजनिक परिवहन लगभग बंद था।
नारायणपुर-नेलंगूर, नारायणपुर-कुतूल और नारायणपुर-गारपा मार्गों से दर्जनों गांवों को सीधा लाभ मिल रहा है। यह बस सेवा पीपीपी मॉडल के तहत संचालित की जा रही है, जिसमें शासन मार्ग निर्धारण और निगरानी कर रहा है। इसका उद्देश्य जनजातीय समुदायों को सुरक्षित, सुलभ और भरोसेमंद परिवहन सुविधा देकर क्षेत्र की कनेक्टिविटी को मजबूत करना है





