देश - विदेश

श्री राम जन्मभूमि की खुदाई के दौरान अयोध्या में मिले प्राचीन मंदिर के अवशेष

अयोध्या। श्री रामजन्मभूमि पर खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं। जिसमें कई मूर्तियां और स्तंभ शामिल हैं। यह जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए दी। शेयर की गई फोटो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि कई मूर्तियां पर स्तंभ हैं जो मंदिर निर्माण से जुड़ी हैं।

चंपत राय ने एक्स (पूर्व में ट्वीटर) कर कहा- “श्री राम जन्मभूमि पर खुदाई के दौरान प्राचीन मंदिर के अवशेष मिले। इनमें कई मूर्तियां और स्तंभ शामिल हैं।” शेयर की गई फोटो में स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि कई मूर्तियां पर स्तंभ हैं, जो मंदिर निर्माण से जुड़ी हैं। फिलहाल राम मंदिर के प्रथम तल का निर्माण कार्य पूर्ण होने की ओर है।

एक साथ 25 हजार लोग कर  सकेंगे दर्शन

रामलला के दर्शन एक साथ 25,000 लोग कर सकेंगे। शौचालय, बिजली, पानी, लाकर और बैठने की समुचित व्यवस्था के लिए तीर्थयात्री सेवा केंद्र व चिकित्सालय भी बनेगा। श्रद्धालुओं से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा। आरती और दर्शन का भी कोई शुल्क नहीं लगेगा।

Related Articles

Back to top button