दीपावली-छठ पर राहत: दिल्ली-मुंबई-गुजरात के बीच आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, गया-मुजफ्फरपुर रूट की अवधि बढ़ाई

दिल्ली। दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने आठ जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है। इसके साथ ही, गया और मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के बीच चल रही दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि भी बढ़ा दी गई है। यह निर्णय त्योहारों के समय यात्रियों की सुविधा और यात्रा सुगमता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बताया कि ये ट्रेने राजगीर-आनंद विहार, गया-दिल्ली, धनबाद-दिल्ली, लोकमान्य तिलक-मुजफ्फरपुर, सीएसएमटी-आसनसोल, राजकोट-बरौनी, साबरमती-पटना और इतवारी-जयनगर के बीच चलेंगी। इन ट्रेनों के माध्यम से बिहार और आसपास के यात्रियों को सीधे और आसान सफर की सुविधा मिलेगी।
अक्टूबर और नवंबर में सप्ताह के विभिन्न दिनों में ये स्पेशल ट्रेन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। अधिकतर ट्रेनें पटना, गया, धनबाद, बरौनी और समस्तीपुर से होकर गुजरेंगी, जिससे त्योहारों के दौरान बिहार और पड़ोसी राज्यों के यात्रियों को यात्रा में सहूलियत होगी।
इसके अलावा, गया-आनंद विहार और मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेनों का परिचालन भी एक महीने तक बढ़ा दिया गया है। इन ट्रेनों में त्योहारों के समय यात्रियों के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है, जिसमें सीट आरक्षण, सफाई, खाने-पीने की सुविधाएं और सुरक्षा इंतजाम शामिल हैं।
रेलवे प्रशासन ने कहा कि यह कदम यात्रियों की भीड़ को संभालने और यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए उठाया गया है। इस निर्णय से न केवल बिहार और उत्तर भारत के यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि त्योहारों के समय यात्रा आसान और सुगम हो जाएगी। रेलवे ने लोगों से अपील की है कि वे समय पर टिकट बुकिंग कर लें और यात्रा के दौरान सभी नियमों का पालन करें।