Chhattisgarh
Chhattisgarh के लिए राहत भरी खबर, कोरोना के 19 नए मामले, 54 हुए ठीक, पढ़िए बाकी जिलों का हाल

रायपुर। (Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 19 नए मरीजों की पहचान हुई है। वहीं 54 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
प्रदेश(Chhattisgarh) में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 1, बालोद से 1, रायपुर से 2, बलौदाबाजार से 1, गरियाबंद से 2, बिलासपुर से 2, रायगढ़ से 1, जांजगीर-चांपा से 1, सरगुजा से 1, कोरिया से 1, जशपुर से 5, बस्तर से 1 नए मरीज शामिल है।
बता दें कि (Chhattisgarh) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 04 हजार 379 हो गई है , जिसमें से 510 एक्टिव मामला है। वहीं 9 लाख 90 हजार 314 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13555 मरीजों की जान चली गई है।