Chhattisgarh के लिए राहतभरी खबर, आज प्रदेश में मिले 114 नए मरीज, 2 संक्रमितों की गई जान

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश में आज कोरोना के 114 नए मरीज मिले है। वहीं 188 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि इलाज के दौरान 2 मरीज की जान चली गई है।
प्रदेश (Chhattisgarh) में आज जो कोरोना के नए मरीज मिले है, उसमें दुर्ग से 9, राजनांदगांव से 1, बालोद से 1, रायपुर से 2, धमतरी से 1, बलौदाबाजार से 2, महासमुंद से 2, गरियाबंद से 5, बिलासपुर से 9, रायगढ़ से 5, कोरबा से 7, जांजगीर-चांपा से 3, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 1, सरगुजा से 5, कोरिया से 7, सूरजपुर से 2, बलरामपुर से 5, जशपुर से 10, बस्तर से 8, कोंडागांव से 2, दंतेवाड़ा से 2, सुकमा से 3, कांकेर से 17, नारायणपुर से 2, बीजापुर से 3 नए मरीज शामिल है।
बता दें कि (Chhattisgarh) प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख 02 हजार 849 हो गई है , जिसमें से 1 हजार 830 एक्टिव मामला है। वहीं 9 लाख 87 हजार 486 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, इस वायरस से प्रदेश में अब तक 13533 मरीजों की जान चली गई है।