छत्तीसगढ़
Relief From Corona: छत्तीसगढ़ में कोरोना से बड़ी राहत, संक्रमण की दर घटकर 0.39 प्रतिशत पर पहुंची, सक्रिय मरीजों की संख्या 3046

रायपुर। (Relief From Corona) प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर और घटकर 0.39 प्रतिशत पर पहुंच गई है। विगत 23 जुलाई को प्रदेश भर में हुए 30 हजार 450 सैंपलों की जांच में 118 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने और रोज कम संख्या में नए मरीज मिलने के कारण कोविड-19 के सक्रिय मामले भी तेजी से घट रहे हैं। प्रदेश में अभी कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 3046 है।
(Relief From Corona) बीते सप्ताह 17 जुलाई से 23 जुलाई के बीच प्रदेश में कोरोना संक्रमण की औसत दर 0.58 प्रतिशत रही है। (Relief From Corona) इस दौरान संक्रमण की दर 17 जुलाई को 0.56 प्रतिशत, 18 जुलाई को 0.61 प्रतिशत, 19 जुलाई को 0.78 प्रतिशत, 20 जुलाई को 0.59 प्रतिशत, 21 जुलाई को 0.6 प्रतिशत, 22 जुलाई को 0.55 प्रतिशत और 23 जुलाई को 0.39 प्रतिशत रही है।