देश - विदेश

Reliance Jio Tariff Hike: अब रिलायंस Jio ने भी महंगे किए सभी रिचार्ज प्लान, जानिए नए टैरिफ की कीमत

नई दिल्ली। (Reliance Jio Tariff Hike) भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया द्वारा मोबाइल टैरिफ दरों में बढोतरी किये जाने के बाद आज सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस जियो ने भी अपने टैरिफ दरों में 20 फीसदी तक की बढोतरी की गयी है।

जियो ने आज नए अनलिमिटेड प्लान की घोषणा की, यह प्लान 1 दिसंबर से लागू होंगे। रिलायंस जियो का दावा है कि उसके टैरिफ रेट अब भी सबसे कम हैं।

जियो (Reliance Jio Tariff Hike) के विभिन्न प्लान में 31 रुपये से लेकर 480 रुपये तक का इजाफा किया गया है। जियोफोन के लिए विशेष तौर पर लाए गए पुराने 75 रुपये के प्लान की नई कीमत अब 91 रुपये होगी। वहीं अनलिमिटेड प्लान का 129 रुपये वाला टैरिफ प्लान अब 155 रुपये में मिलेगा। एक वर्ष की वैलीडिटी वाले प्लान में रेट सबसे ज्यादा बढ़े हैं। पहले यह प्लान 2399 रुपये का था जिसे अब 2879 रुपये कर दिया गया है।

Chhattisgarh: 1 दिसम्बर से शुरू होगी धान और मक्का की समर्थन मूल्य पर खरीदी, 1.50 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का उपार्जन अनुमानित

रिलायंस जियो(Reliance Jio Tariff Hike)  के डाटा एड-ऑन प्लान के रेट भी बढ़े हैं। 6जीबी वाले 51 रुपये के प्लान के लिए अब 61 रुपये और 101 वाले 12 जीबी वाले एड-ऑन प्लान के लिए अब 121 रुपये लगेंगे। सबसे बड़ा 50 जीबी वाला प्लान भी अब 50 रुपये महंगा हो कर 301 रुपये का हो गया है।

Related Articles

Back to top button