StateNews

BBC इंडिया पर ED की बड़ी कार्रवाई, 3.44 करोड़ का जुर्माना

दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) के उल्लंघन के मामले में BBC वर्ल्ड सर्विस इंडिया पर 3.44 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही, उस समय कंपनी की जिम्मेदारी संभाल रहे तीन निदेशकों पर 1.14 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।

BBC वर्ल्ड सर्विस इंडिया पर आरोप है कि उन्होंने डिजिटल मीडिया में विदेशी निवेश की सीमा 26% तय होने के बावजूद 100% विदेशी निवेश बनाए रखा। ED ने 21 फरवरी को जारी आदेश में कहा कि अगर कंपनी समय पर जुर्माना नहीं भरती, तो उसे प्रति दिन 5,000 रुपये का अतिरिक्त जुर्माना देना होगा, जो 15 अक्टूबर 2021 से लागू होगा।

नियमों की अनदेखी

सितंबर 2019 में DPIIT ने डिजिटल मीडिया में विदेशी निवेश की सीमा 26% तय की थी और कंपनियों को इसे 15 अक्टूबर 2021 तक सीमित करने का समय दिया था। लेकिन BBC वर्ल्ड सर्विस इंडिया के निदेशकों ने जानबूझकर इस नियम की अनदेखी की और 100% विदेशी निवेश जारी रखा।

निदेशकों पर भी कार्रवाई

ED के आदेश के मुताबिक, निदेशकों गिल्स एंटनी हंट, इंदु शेखर सिन्हा और पाल मिशेल गिबन्स पर भी व्यक्तिगत पेनाल्टी लगाई गई है। 4 अक्टूबर 2023 को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन वे संतोषजनक जवाब देने में विफल रहे।

BBC के प्रवक्ता बोले कोई औपचारिक आदेश नहीं

BBC के प्रवक्ता ने कहा कि फिलहाल उन्हें ED से कोई औपचारिक आदेश नहीं मिला है। BBC सभी देशों के नियमों का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है और आदेश मिलने पर वे उसे समीक्षा करेंगे और उचित कदम उठाएंगे।

Related Articles

Back to top button