StateNewsदेश - विदेश

हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट, यूपी-बिहार समेत कई राज्यों में अलर्ट

दिल्ली। देशभर में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है और कई राज्यों में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन और फ्लैश फ्लड्स की आशंका जताई गई है। शिमला, कुल्लू, मंडी, चंबा, किन्नौर और कांगड़ा समेत हिमाचल के 12 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। वहीं, उत्तराखंड के देहरादून, टिहरी गढ़वाल, चंपावत, चमोली, बागेश्वर और उत्तरकाशी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

जम्मू-कश्मीर और पंजाब में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है। चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर में बीते दिन भी जमकर बारिश हुई थी, जिसके कारण गुरुग्राम में 7 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। आज भी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में भारी बारिश की संभावना है। हथिनीकुंड बैराज के गेट खोले जाने से यमुना का जलस्तर बढ़ गया है और राजधानी में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है।

बिहार के 12 जिलों समस्तीपुर, दरभंगा, गोपालगंज, सीवान, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, वैशाली, सारण, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जगहों पर मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना है। उत्तर प्रदेश के 16 जिलों लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ, सहारनपुर, फरुखाबाद, बरेली, अमेठी, बाराबंकी, बिजनौर, खेरी, बहराइच और बदायूं समेत अन्य जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button