स्वास्थ्य विभाग में वार्ड ब्वॉय और वार्ड आया की भर्ती, 12 अक्टूबर को होगी परीक्षा

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में वार्ड ब्वॉय और वार्ड आया की सीधी भर्ती निकली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया व्यापमं (व्यावसायिक परीक्षा मंडल) के जरिए शुरू हो चुकी है। यह भर्ती संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं छत्तीसगढ़ के तहत की जाएगी। कुल 100 पदों पर नियुक्ति होगी, जिसमें वार्ड ब्वॉय के 50 और वार्ड आया के 50 पद शामिल हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 सितंबर शाम 5 बजे तय की गई है। इसके बाद 12 अक्टूबर को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। आवेदन ऑनलाइन मोड से ही स्वीकार किए जाएंगे।
पात्रता शर्तों के अनुसार, वार्ड ब्वॉय पद के लिए केवल पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जबकि वार्ड आया पद के लिए केवल महिला उम्मीदवार पात्र होंगी। दोनों ही पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास रखी गई है।
ये नियुक्तियां राज्य मानसिक चिकित्सालय सेंदरी बिलासपुर, कांकेर, कोंडागांव, सरगुजा, बलरामपुर, सूरजपुर, कोरिया और जशपुर जिलों के लिए होंगी। माना जा रहा है कि शैक्षणिक योग्यता आठवीं पास होने के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी आवेदन करेंगे।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस भर्ती से प्रदेश के स्वास्थ्य संस्थानों में वार्ड स्तर पर स्टाफ की कमी दूर होगी और मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी। आवेदन से जुड़ी विस्तृत जानकारी व्यापमं की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।