Chhattisgarh
सहायक सांख्यिकी अधिकारी की भर्ती परीक्षा आज,17 पदों के लिए 37 हजार अभ्यर्थी

रायपुर।छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा (KASL23-ASO) आज 13 अप्रैल को होगी। इसके लिए राज्यभर से करीब 37 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
व्यापमं ने 28 मार्च को ही परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए थे, जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती में सिर्फ 17 पद हैं, लेकिन इतने कम सीटों के बावजूद 37 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं। वैकेंसी अक्टूबर 2023 में निकली थी, और अब जाकर डेढ़ साल बाद परीक्षा हो रही है।व्यापमं ने पहले ही सालभर के लिए परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है, 2024-25 में कुल 32 भर्तियां प्रस्तावित हैं।
आने वाली तीन बड़ी परीक्षाएं
- सहायक सांख्यिकी अधिकारी (13 अप्रैल)
- सहायक विकास विस्तार अधिकारी (15 जून)
- PHE सब इंजीनियर (तारीख जल्द घोषित होगी)