देश - विदेश

1 के बजाय 2 रुपए की वसूली…संविदा कर्मचारी को धोना पड़ा नौकरी से हाथ..

महाराजगंज। यूपी के महाराजगंज स्थित जगदौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संविदा कर्मचारी को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा..बताया जा रहा है कि..संविदा कर्मचारी ने निर्धारित फीस यानी कि 1 रुपए के बजाय दो रुपए की वसूली की थी…जिसके बाद विधायक प्रेम सागर पटेल ने सोमवार को सीएचसी का औचक निरीक्षण करते हुए फार्मासिस्ट को बर्खास्त कर दिया. विधायक ने आरोपी फार्मासिस्ट को वार्निंग भी दी थी.

सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने कहा कि उन्हें सरकारी स्वास्थ्य सुविधा में अनियमितताओं के बारे में जनता से शिकायतें मिली थीं. निरीक्षण के दौरान पाया कि फार्मासिस्ट द्वारा मरीजों से पर्चे के लिए आधिकारिक एक रुपये की जगह दो रुपये वसूले जा रहे थे.

विधायक के सीएचसी के औचक निरीक्षण के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं. जिसमें वो फार्मासिस्ट से कहते हैं कि गरीब मरीजों से एक रुपया अधिक वसूलने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई? मैं डीएम तक का ट्रांसफर कराने वाला विधायक हूं. गलत काम बर्दशत नहीं. सरकार की छवि पर बट्टा नहीं लगाने दूंगा.

Related Articles

Back to top button