Chhattisgarh: सार्वजनिक स्थलों में बिना मास्क एवं फेसकवर नहीं लगाने वाले 4684 व्यक्तियों से चालानी कार्यवाही, 10 लाख रूपये की वसूली

बस्तर। (Chhattisgarh) कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार सार्वजनिक स्थलों में मास्क अथवा फेसकवर नहीं लगाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा लगातार चालान की कार्यवाही करते हुए अर्थदण्ड से दण्डित किया जा रहा है। सार्वजनिक स्थानों में मास्क नहीं लगाने वाले 4684 व्यक्तियों से 27 फरवरी से 18 अप्रैल तक 10 लाख 09 हजार 190 रूपये की वसूली की गई है।(Chhattisgarh) नगर पालिका क्षेत्र कांकेर में 959 व्यक्तियों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही किया जाकर 01 लाख 76 हजार 01 सौ रूपये वसूल किये गये हैं।
(Chhattisgarh) इसी प्रकार नगर पंचायत नरहरपुर में 178 व्यक्तियों से 61 हजार 150 रूपये, नगर पंचायत चारामा में 598 व्यक्तियों से 01 लाख 43 हजार 07 सौ रूपये, नगर पंचायत पखांजूर में 1137 व्यक्तियों से 03 लाख 24 हजार 08 सौ रूपये, नगर पंचायत भानुप्रतापपुर में 983 व्यक्तियों से 01 लाख 71 हजार 810 रूपये और नगर पंचायत अंतागढ़ में 829 व्यक्तियों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही कर 01 लाख 31 हजार 630 रूपये की वसूली की गई है।