बिलासपुर

Bilaspur: गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में बाघिन की मौत, एक दिन पहले भैंस का किया था शिकार, पीएम के बाद होगा मामले का खुलासा

बिलासपुर। गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के रामगढ़ वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलगवांकला में मादा बाघ का शव मिला है। ग्रामीणों ने बाघ का शव देखा, जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। जांच शुरू करने पर वन विभाग को पता चला कि शनिवार-रविवार की दरमियानी रात बाघिन ने एक भैंस का शिकार किया था। बाघ ने भैंस का आधा शरीर ही खाया था, जबकि आधा शरीर गांव के पास ही पड़ा था। आशंका है कि बाघ के गांव के पास आने से दहशत में ग्रामीणों ने भैंस के शव पर कीटनाशक डाल दिया। रात में जब बाधिन ने भैंस का मांस खाया तो संभवत: उसकी मौत हो गई।

मिली जानकरी के मुताबिक 4 जून को बाघिन ने भैंस का शिकार किया था। भैंस का मांस खाने के बाद उसकी मौत हो गई। भैंस का शिकार किए जाने से भैंस मालिक काफी आक्रोशित था। भैंस के बचे शव पर कीटनाशक का छिड़काव कर दिया था। रात को बाघिन ने भैंस का मांस खाया, जिससे उसकी मौत हो गई।

फिलहाल बाघिन के शव का विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया। पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत की सही वजह का पता चलेगा। जंगल में अभी वन विभाग के अफसर और वन कर्मी मौजूद हैं। डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया है।

Related Articles

Back to top button