छत्तीसगढ़

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के जन्मदिन पर रक्तदान का कीर्तिमान, पौधारोपण, वृद्धाश्रम में जरूरी वस्तुओं का वितरण


शिव शंकर साहनी@अम्बिकापुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के जन्मदिन पर युवाओं ने रक्त दान का नया कीर्तिमान रचा। वृद्धाआश्रम में फल, कम्बल, रूम हितर्क वितरण, जरूरतमन्दों ट्राई साइकिल बांटें।

जिला कांग्रेस कमेटी ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के जन्मदिन, पूर्व प्रधानमंत्री और आयरन लेडी के नाम से विख्यात इंदिरा गांधी के शहादत दिवस और लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया।युवाओ ने मेडिकल कालेज और ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान शिविर लगाया। ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला समाचार लिखे जाने तक सिर्फ उप स्वास्थ्य केंद्र करजी मे 26 लोगो ने रक्तदान किया।जबकि मेडिकल कालेज अस्पताल में दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। ग्रामीण अंचल से युवतियां भी रक्तदान को आगे आई। हीमोग्लोबिन के कमी के चलते कुछ लोगो का रक्त नहीं लिया गया।गांव में जागृति की कमी के चलते लोग अपने परिजनों तक को जरूरत पड़ने पर खून देने से झिझकते है ऐसे में सिर्फ ग्रमीण क्षेत्रो 53 से ज्यादा लोगो ने रक्तदान कर नया कृतिमान बनाया है। अबतक प्रदेश के किसी भी जिले के किसी भी उपस्वस्थ्य केंद्र में एक साथ इतने लोगो ने रक्तदान नहीं किया है। मेडिकल कालेज अस्पताल में दर्जन भर लोगो ने रक्तदान किया समाचार लिखे जाने तक कुल 65 यूनिट खून रक्तदान के माध्यम से ब्लड बैंक में संग्रहित किया गया। कांग्रेसजनों से वृद्धा आश्रम में बुजुर्गों को फल, मिष्ठान्न, कम्बल, रूम हीटर का वितरण किया।एक जरूरतमंद को ट्राई साइकिल दिया गया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता के नेतृत्व आयोजित कार्यक्रमो की श्रृंखला में 11 सौ पौधे रोपे गए,रोपित शत प्रतिशत पौधे को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया गया।

कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में कार्यक्रम आयोजित कर स्व. इंदिरा गांधी और सरदार पटेल की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी। कांग्रेसके वरिष्ठ नेता और औषधीय पादप बोर्ड अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक ने स्व.इंदिरा गांधी और सरदार पटेल के कार्यों का उल्लेख कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल,महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता,ब्लॉक अध्यक्ष हेमन्त सिन्हा, विनय शर्मा, हेमंती प्रजापति, दुर्गेश गुप्ता, सय्यद अख़्तर हुसैन, आशीष वर्मा, बिज्जू गुप्ता,सतेंद्र तिवारी, जग्गनाथ कुशवाहा,अमित, प्रमोद चौधरी, गीता श्रीवास्तव, गीता रजक, संजय सिंह,उत्तम राजवाड़े, विकल झा, चंद्रप्रताप सिंह मग्गू, रौशन कनोजिया, अविनाश सिंह, दिलीप धर, सोहेल अली, कलीम अंसारी, काजू खान, सुनील सोनी, चुन्ना, अमित तिवारी (राजा), अंशु गुप्ता, शानू मुखर्जी, रीता मंडल, कुसुम मिंज, सकीला, गुरुप्रीत सिंह सिद्दू, विकास शर्मा, ओनिमेश सिन्हा, असफाक अली, हरभजन सिंह भामरा, नारद गुप्ता, राकेश सोनी ,निलेश कश्यप, संतोष पांडे, गीता,जयंत राजवाड़े,विशाल दास,रवि बड़ा, सोहन बड़ा, अमोस एक्का,अमीन किन्नो, जीवन एक्का, विनोद राजवाड़े, नरेंद्र राजवाड़े,महेंद्र परमेश्वर, पिंटू,योगेश, प्रमोद,सचिन, राजकुमार,उमेश दास, आकाश, जितेंद्र ,भीमसेन, आलोक सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button