छत्तीसगढ़धमतरी

Dhamtari: 3 दोस्तों ने मिलकर दो दोस्तों को उतारा मौत के घाट, एक को फेंका पुल के नीचे, दूसरे को रेत में किया दफन, वजह चोरी के बाद आपसी बटवारा

संदेश गुप्ता@धमतरी।जिले में फिर एक सनसनीखेज हत्याकांड उजागर हुआ है जिसमें तीन दोस्तों ने मिलकर अपने दो दोस्तों की जघन्य हत्या कर दी। जिसमें से एक को सिहावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुल के नीचे फेंक दिया तो दूसरे को अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत महानदी में अमेठी के किनारे रेत के नीचे दफना दिया। वजह आपसी बटवारा के बाद ब्लैकमेलिंग को बताया जा रहा है। गुरुवार को पुल के नीचे जब लाश मिली तब पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के बाद पूछताछ की पता चला कि उन्होंने एक और की हत्या की है जिसे महानदी रेत के नीचे बना दिया है। शुक्रवार की सुबह खबर फैलते ही नदी के किनारे गांव से गांव वासियों का हुजूम उमड़ पड़ा।

वजह चोरी के बाद आपसी बटवारा व पुलिस को बताने के नाम पर ब्लैक मेलिंग है।बताया जा रहा है कि यह धमतरी और कांकेर जिले के 5 दोस्त हैं जो अक्सर मिलकर चोरी किया करते थे। जिसमें से एक धमतरी और बाकी चारामा क्षेत्र के है।सिहावा पहुंचकर सभी पांचो दोस्त शराब का सेवन किया और इसी बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।विवाद इतना बढ़ गया कि दोस्तों ने तरुण यादव की चाकू मारकर हत्या कर सोनामगर पुल नीचे फेंक दिया।शाम तक आरोपियों तक पुलिस पहुंच गई। पूछताछ में 3 दोस्तो ने एक सनसनीखेज खुलासा कर दिया उन्होंने बताया कि एक और दोस्त युगल किशोर चारामा की हत्या अमेठी के किनारे नदी में रेत के नीचे रख दिया।

नायब तहसीलदार की मौजूदगी में निकाला शव

एसडीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार कुणाल सर्विया को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के रूप में मौजूद थे। जहां पर पुलिस की टीम की मौजूदगी में लाश को रेती से निकाला गया। गर्म रेत होने की वजह से लाश गलने लगी थी। लाश से बदबू आना शुरू हो गया था।मृतक यूगल किशोर देवांगन के परिजन पहुंचे थे। पुलिस आरोपी नूतन, इमामुद्दीन और दयाशंकर तिवारी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Related Articles

Back to top button