Gariyaband: मालगांव घटना! आखिर पुलिसकर्मी को क्यों होना पड़ा गिरफ्तार, पढ़िए खबर छत्तीसी की पूरी खबर

रवि तिवारी@गरियाबंद। (Gariyaband) जिले के मालगांव में दशहरे के दिन ग्रामीणों पर गाड़ी चढ़ाने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।  इस घटना में 4 वर्षीय बालक मुनेष सिन्हा की मौत हो गई थी। आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 307, 34,109,147 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर लिया गया है। इधर पुलिस ने इस घटना का साक्ष्य छुपाने वाले पुलिसकर्मी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

(Gariyaband) गौरतलब है कि दशहरे के दिन रात के करीब 10.30 बजे के कपबी आरोपी रोमित राठौर अपने दोस्तों के साथ गरियाबंद से रायरपुर की तरफ कार से जा रहा था।

(Gariyaband) भीड़ मे से इनकी गाड़ी रूकने पर किसी ने बोनट में मुक्का मार दिया। जिसके बाद रोमित राठौर और सौरभ के साथ गांव के कुछ लड़कों के साथ बहस हो गई। सौरभ के उत्तेजित होने पर गांव के किसी लड़के ने उसे दो थप्पड़ मार दिया। लेकिन कुछ देर बाद सभी दोस्त ढाबा खाना खाने चले गए। जहां इन्होंने पहले प्लानिंग बनाई। फिर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए मालगांव की ओर ढाबा से निकल गये।

Chhattisgarh: बीजेपी और जोगी कांग्रेस के साथ आने पर सीएम का बड़ा बयान, बोले-काफी पुराना है ये सांठगांठ

मालगांव में दशहरा मनाकर अपने-अपने घर जाते समय व सड़क के किनारे लोगों के ऊपर जान-बुझकर अपनी गाड़ी चढ़ाकर हत्या करने का प्रयास किया। फिर वहां से गाड़ी लेकर भाग गये। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम बना रखी थी।  वहीं एक पुलिसकर्मी बार-बार घटना को छुपा रहा था। जिसके बाद आरोपियों के साथ टीम ने दोषी पुलिसकर्मी को भी गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version