रायपुर

Raipur: जब रायपुर स्टेशन पर बम होने की सूचना पर यात्रियों में मचा हड़कंप, पढ़िए

रायपुर। (Raipur) प्लेटफार्म नंबर 1 के बिलासपुर छोर पर बम प्लांट होने की बात सुनकर यात्रियों में हड़कंप मच गया. रायपुर स्थित रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर अचानक आरपीएफ की बमरोधी दस्ता व जवानों को एक्शन मोड़ में देखकर रेल यात्री सकते में पड़ गए।(Raipur)  तब मौके पर पहुंचे आरपीएफ जवानों ने यात्रियों को किसी प्रकार के बम ना होने का भरोसा दिलाया।(Raipur)  तब जाकर यात्रियों ने राहत की सांस ली

Gariyaband: प्रदर्शन के लिए मजबूर हो जाएंगे ग्रामीण, सुपेबेड़ा के ग्रामीणों ने आखिर क्यों कही ये बात…पढ़िए

आरपीएफ अधिकारियों के मुताबिक 26 जनवरी को सुरक्षा के मद्देनजर मॉकड्रिल कर रहे थे। जिससे आपातकालीन स्थिति में निपटा जा सके। यात्रियों व स्टेशन की सुरक्षा RPF जवान मुस्तैदी से कर सके।

International: चीन ने उठाया सख्त कदम, ट्रंप टीम के खिलाफ लिया ये बड़ा फैसला, अमेरीका में सत्ता बदलते ही बदला ‘ड्रैगन’ का रूख

बुधवार की सुबह 11:30 से 12:30 बजे तक आरपीएफ की टीम ने प्लेटफार्म नंबर 1 पर मॉकड्रिल किया।  रेलवे सुरक्षा बल ने एक बैग में कपड़े के साथ प्लेटफार्म पर बम प्लांट किया। जिसके बाद आरपीएफ की बमरोधी दस्ता ने बम को डिफ्यूज कर स्टेशन को बम के खतरे से सुरक्षित बनाया। इस दौरान आरपीएफ,जीआरपी प्रभारी सहित रेलवे निदेशक व रेलवे सुरक्षा बल के सभी अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button