क्राईम

Raipur: धोखाधड़ी, खूबसूरत दिखने की चाह महिला को पड़ी भारी, गंवा बैठी लाखों रुपए, पढ़िए पूरी खबर

रायपुर। (Raipur) राजधानी की एक महिला विदेशी डॉक्टर के चक्कर में फंसकर साढ़े सात लाख रुपए गंवा बैठी। महिला ने  खमतराई थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ शिकायत की है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।

(Raipur) जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के खमतराई इलाके की रहने वाली महिला को एक विदेशी डॉक्टर का फेसबुक पर रिक्वेस्ट आया. महिला ने अज्ञात डॉक्टर का रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। फिर महिला के चेहरे पर दाग हटाने की बात की. जिससे महिला डॉक्टर की बातों में आ गई.

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री ने मासिक रेडियो वार्ता ’लोकवाणी’में कहा- बच्चे शिक्षा, हुनर और खेलकूद के कौशल से बनाए अपनी विशिष्ट पहचान

(Raipur) इतना ही नहीं अलग-अलग नंबर से कॉल कर दिल्ली एयरपोर्ट पर पार्सल आ जाने पर कस्टम चार्ज, क्लीयरेंस चार्ज,इनकम टैक्स ल,मनी कन्वर्जन चार्ज इ्त्यादि के नाम पर महिला से कुल साढ़े सात लाख रुपयों की धोखाधड़ी की गई. इधर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Jaspur: लूट की बड़ी वारदात, चालक को बंधक बनाकर जंगल में छोड़ा, फिर एल्यूमिनियम से भरी ट्रक लेकर फरार, मचा हड़ंकप

Related Articles

Back to top button