रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज तीन शहर के पांच प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का डिजिटल शुभारंभ किए। इसमें रायगढ़ के 2, बलौदाबाजार के 2 और भाटापार का एक शहरी स्वास्थ्य केंद्र शामिल है।
RJD नेता के भाई की हत्या, बदमाशों ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौके पर तोड़ा दम
(Chhattisgarh) स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव़ सिविल लाइन के नवीन विश्राम भवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसका शुभारंभ किया है। स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव रायपुर के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भनपुरी, राजातालाब और भाठागांव के अस्पताल के उन्नयम के बाद नई सुविधा की शुरूआत भी की।
(Chhattisgarh) वहीं रायपुर के काशीरामनगर, मठपुरैना और राजनांदगांव के लखौली में तीन नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण का भूमिपूजन किए। इस निर्माण के लिए शासन की तरफ से 75-75 लाख रुपए स्वीकृत किया गया है।