खेल

RCB का कमाल… धांसू अंदाज में जीता WPL खिताब

नई दिल्ली. महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 सीजन का फाइनल मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच रविवार को खेला गया. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी ने जीत दर्ज की और खिताब अपने नाम किया.

मुकाबले में आरसीबी को 114 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने 2 विकेट गंवाकर 19.3 ओवर्स में ही हासिल कर लिया. टीम के लिए एलिस पेरी ने नाबाद 35, सोफी डेवाइन ने 32 और स्मृति मंधाना ने 31 रनों की पारी खेली. जबकि शिखा पांडे और मीनू मनी ने 1-1 विकेट लिया. इस फाइनल में टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग का फैसला किया था. इसके बाद पूरी टीम 18.3 ओवरों में 113 रनों पर ही सिमट गई. दिल्ली के लिए शेफाली वर्मा ने 27 गेंदों पर 44 रनों की पारी खेली. जबकि कप्तान मेग लेनिंग ने 23 रन बनाए. आरसीबी के लिए श्रेयंका पाटिल ने 4 और सोफी मोलिनेक्स ने 3 विकेट झटके.

Related Articles

Back to top button