रेपो रेट को लेकर आरबीआई का ऐलान…उधर शेयर बाजार धड़ाम….
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने मोदी 3.0 के पहले बजट के पेश किए जाने के बाद अपनी पहली एमपीसी बैठक के नतीजों का ऐलान कर दिया है और ये भारतीय शेयर बाजार को पसंद नहीं आए है. गुरुवार को आरबीआई एमपीसी रिजल्ट से पहले ही सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान पर खुले थे. लेकिन जैसे ही लगातार आठवीं बार रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट को यथावत रखने का फैसला किया, बाजार की गिरावट बढ़ गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 500 अंक, तो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 150 अंक फिसल गया.
RBI के ऐलान के बाद बिखरे सेंसेक्स-निफ्टी
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को BSE Sensex ने अपने पिछले बंद 79,468.01 की तुलना में गिरावट के साथ 79,420.49 के लेवल पर कारोबार शुरू किया था और जब RBI MPC के रिजल्ट घोषित किए गए, तो खबर लिखे जाने तक सुबह 10.10 बजे पर ये 509.69 अंक या 0.64 फीसदी गिरकर 78,958.32 के लेवल पर आ गया था. सेंसेक्स की तरह ही NSE Nifty भी देखते ही देखते बिखर गया. ये 148.50 अंक टूटकर 24,149.45 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.
इन 10 शेयरों में आई बड़ी गिरावट
शेयर बाजार में अचानक बढ़ी गिरावट के बीच जो शेयर सबसे ज्यादा टूटे. उनमें लार्ज कैप कंपनियों में शामिल Infy Share 2.01%, PowerGrid Share 1.90%, L&T Share 1.50% तक फिसल गया, तो वहीं मिडकैप कंपनियों में शामिल ABFRL Share 2.93%, PEL Share 2.58% और Policy Bazar Share 2.50% तक टूट गया. स्मालकैप कंपनियों में शामिल Fusion Share 8.75%, SPAL Share 6.76%, Omaxe Share 5% और LemonTree Share 4.70% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था.